मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का दौरा कार्यक्रम

वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर 17 से 22 नवम्बर तक ओरछा, दमोह, कटनी, शहडोल और रीवा के दौरे पर रहेंगे। श्री सिंह 17 नवम्बर को पृथ्वीपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ओरछा जाएंगे। ओरछा से 18 नवम्बर को सागर पहुँचकर अधिकारियों के साथ विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। श्री राठौर 19 नवम्बर को सागर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत परसोनिया में महात्मा गाँधी ग्राम सभा केन्द्र का उद्घाटन कर प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा में शामिल होंगे। इसके बाद दमोह होते हुए कटनी पहुँचेंगे।


मंत्री श्री राठौर 20 नवम्बर को कटनी में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने के बाद बाँधवगढ़ जाएंगे। बाँधवगढ़ में 21 नवम्बर और मैहर में 22 नवम्बर को संभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। वाणिज्यिक कर मंत्री 23 नवम्बर को सुबह भोपाल आएंगे।