26 साल के रेमी ऑवरार्ड ने पश्चिमी फ्रांस के चेटेलेरॉल्ट में उन्होंने हॉट एयर बैलून के ऊपर खड़े होकर सफर किया। बैलून समुद्रतल से 3,280 फीट की ऊंचाई पर उड़ा और रेमी इसमें संतुलन बनाने में कामयाब रहे। ऐसा कर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
समुद्रतल से 3280 फीट की ऊंचाई पर हॉट एयर बैलून के ऊपर खड़े होकर डांस किया, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया